Home उत्तर प्रदेश मथुरा लोकसभा: नामांकन से पहले सीएम योगी संग बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं हेमा मालिनी

मथुरा लोकसभा: नामांकन से पहले सीएम योगी संग बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं हेमा मालिनी

by vdarpan
0 comment

उत्तर प्रदेश / संयुक्त मोर्चा टीम 

मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। नामांकन से पहले उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए। मथुरा से वर्तमान लोकसभा सांसद हेमा पर बीजेपी ने एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें यहां से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

मथुरा से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। योगी और हेमा ने नामांकन से पहले बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए। बीजेपी द्वारा मथुरा से एक बार फिर उम्मीदवार घोषित की गईं सांसद हेमा मालिनी के पक्ष में योगी जनता से वोट मांगेंगे और यहां एक जनसभा को भी संबोधित

मथुरा में 11 अप्रैल को मतदान होना है और नामांकन भरने की आखिरी तारीख 26 मार्च है। बताया जा रहा है कि हेमामालिनी ने खुद भी हाईकमान से मथुरा की जनता की सेवा करने के लिए एक और मौका देने का आग्रह किया था जिसे पार्टी संसदीय बोर्ड ने स्वीकार कर लिया और पहली सूची में ही उनका नाम तय कर दिया गया। 

एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी ने 24 मार्च को आगरा और फतहपुर सीकरी के प्रत्याशियों एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चाहर के समर्थन में आगरा कॉलेज के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित किया था। बीजेपी ने इनमें दोनों ही सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। 

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com