अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
मंगलवार को एएमयू में हुए बवाल में भाजपा विधायक दलवीर सिंह के पौत्र ठाकुर अजय सिंह सहित विश्वविद्यालय के दो छात्र गुटों के आठ छात्रों को निलंबित कर उनके कैंपस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
एएमयू प्रॉक्टर प्रो. एम मोहसिन खान ने बरौली के भाजपा विधायक के पौत्र व एलएलएम छात्र अजय सिंह, सुलेमान हॉल के बीटेक छात्र मनीष कुमार (निवासी टप्पल), वीएम हॉल निवासी एमएससी केमेस्ट्री के छात्र अमन शर्मा (अनूपशहर, बुलंदशहर) एवं सुलेमान हॉल के बीटेक छात्र पवन जादौन (हाथरस) को निलंबित कर कैंपस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
निलंबित छात्रों पर बाहरी युवकों के साथ सुलेमान हॉल के इमरान खान के कमरे से बैग व अन्य महत्वपूर्ण सामान छीनने, धमकी देने, बाब-ए-सैयद एवं प्रशासनिक ब्लॉक पर हंगामा कर माहौल खराब करने तथा यूनिवर्सिटी में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा करने के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द के माहौल को खराब करने का आरोप लगा है।
छात्रों के दूसरे गुट से सुलेमान हॉल के बीटेक छात्र इमरान खान (फिरोजाबाद), सुलेमान हॉल के बीटेक छात्र अब्दुल मबूल (सिद्धार्थनगर), डॉ. बीआर अंबेडकर हॉल के बीएसडब्ल्यू छात्र फरहान जुबैरी (बदायूं) एवं डॉ. बीआर अंबेडकर हॉल के बीएएलएलबी छात्र आदिल खान (मथुरा) को निलंबित किया गया है।
निलंबित इमरान और उनके साथियों पर मनीष कुमार के कमरे के सामने 9 फरवरी को पटाखे फोड़ने, गाली-गलौज एवं मारपीट करने, बाहरी युवकों के साथ कैंपस में हिंसा फैलाने और माहौल खराब करने के साथ-साथ यूनिवर्सिटी का नाम बदनाम करने का आरोप भी लगा है। एएमयू पीआरओ आफिस के एमआईसी प्रो. शाफे किदवई ने बताया कि आठों छात्रों को जांच तक के लिए निलंबित कर कैंपस प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।