अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ द्वारा आयोजित मुस्लिम फ्रंट सम्मेलन में एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आने की संभावना के चलते अमुवि छात्र नेता अजय सिंह छात्रों के साथ उनके विरोध में सर्किल चौराहा पर पहुंचे। इस दौरान छात्रनेता ने अन्य छात्रों के साथ अमुवि परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन किया।
अजय सिंह का मानना है कि ओवैसी की आने से विश्वविद्यालय का माहौल बिगड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में ओवैसी के बयान से हिन्दू आस्था विचलित हुई है और आस्था को ठेस पहुंची है।
अभी तक अमुवि छात्र यूनियन द्वारा ओवैसी के आने की पुष्ठि नही हुई है।