Home अलीगढ़ नकली-कच्ची शराब की तलाश में दबिश, छापामारी

नकली-कच्ची शराब की तलाश में दबिश, छापामारी

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम

सहारनपुर में जहरीली शराब से हुई सौ मौतों पर प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जिला आबकारी विभाग, प्रशासन और पुलिस इंस्पेक्टरों के नेतृत्व में गठित हुई छह टीमों ने अतरौली इगलास से लेकर जिले भर में चेकिंग की। इस दौरान अतरौली में दो जगह कच्ची शराब की शिकायत पर दो जगह दबिश दी गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसी दौरान इगलास में भी चेकिंग हुई, लेकिन वहां भी कच्ची शराब नहीं मिली है।

जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर चेकिंग कराई जा रही है। जीटी रोड के दोनों साइड पर शराब की दुकानों, ढाबा, होटल और बार सभी स्थानों पर एहतियातन चेकिंग की जा रही है। साधारण होटल और ढाबों पर भी जांच की जा रही है। अगर कहीं भी शराब मिली तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। छह टीमें जांच कर रही हैं। हरेक टीम में दो आबकारी इंस्पेक्टर, सिविल पुलिस इंस्पेक्टर, प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं।

योगी सरकार में मर रहे गरीब : कांग्रेस
सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से हुई सौ मौतों पर के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। रेलवे रोड कार्यालय पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट संतोष सिंह जादौन ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जिसमें गरीब मारे जा रहे हैं। सहारनपुर से पहले कानपुर देहात में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी थी। अब सहारनपुर में उसी घटना की पुनरावृत्ति हुई है। नकली और कच्ची शराब का ऐसा कारोबार करने वालों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इसीलिए ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com