99
ब्राजील के दक्षिण पूर्वी राज्य मिनास गेराइस में बांध हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है और इस हादसे में 194 लोग अभी भी लापता है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक 122 शवों की पहचान हो चुकी है और राहत एवं बचाव दल शवों की तलाश तथा मलबे को हटाने के काम में लगे हैं। इस अभियान में दमकल विभाग, राष्ट्रीय जन सुरक्षा बल और अन्य विभागो के कार्यकर्ता लगे हुए हैं।