Home अलीगढ़ मुरझाए चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाला है आम बजट: अभिमन्यु सिंह

मुरझाए चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाला है आम बजट: अभिमन्यु सिंह

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अभिमन्यु सिंह ने केंद्रीय बजट में युवाओं, बेरोजगारों, किसानों व मजदूरों के हितों का ख्याल रखने तथा प्रोत्साहन देने के लिए वित्त मंत्री पीयूष गोयल को बधाई व धन्यवाद तथा इसके शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। कहा कि खेलों को प्रोत्साहन इनाम की राशि बढ़ाने ,खेल विकास कोष व खेल प्राधिकरण में धन राशि बढ़ाने अधिक नौकरियों और रोजगार के अवसर बढ़ाने, किसान सम्मान राशि निर्धारित करने तथा वृद्ध मजदूरों को धनराशि के ऐलान ने मुरझाये चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है। सर्वांगीण विकास और बिना घाटे वाले बजट में सेना के आधुनिकरण व सुविधाओं के लिए अधिक धनराशि उपलब्ध कराना हमारी मजबूती का संकेत है। इससे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ेगा

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com