अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने विवि की मौलाना आजाद लाइब्रेरी से एएमयू सर्किल तक तिरंगा झंडा लेकर मार्च निकाला। इस दौरान छात्रसंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में उन्होंने नाथूराम गोडसे के पुतले को फांसी पर लटकाया। साथ ही गोडसे मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। छात्र इस मार्च के लिए एएमयू प्रशासन से अनुमति मिलने से इंकार कर रहे हैं। वहीं, विवि प्रशासन छात्रों के तिरंगा मार्च की अनुमति के बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहा है। एएमयू प्रशासन का कहना है कि इस बारे में जानकारी की जा रह है।
जुलूस के रूप में छात्र मौलाना आजाद लाइब्रेरी से बाब-ए-सैयद तक आए। यहां पर गेट पर बनाए गए बैरियर पर नाथूराम गोडसे के पुतले को फांसी पर लटकाया गया। यहीं पर एएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने छात्रों ने को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस एक आतंकवादी संगठन है। इस संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। हमने गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही दहशत व मुल्क को दो हिस्सों में बांटने वाली ताकतों को व महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे के पुतले को फंसी पर लटकाया है। छात्रों ने कहा कि ऐसे जितने भी संगठन देश में चल रहे हैं, जो नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं उनको तत्काल बंद करा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे एक आतंकवादी था। उसका पुतला और उसके जैसी विचारधारा का पुतला फूंका गया है।
तिरंगा यात्रा नहीं श्रद्धांजलि सभा
कार्यक्रम के लिए अनुमति के सवाल पर छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा कि हमने कोई यात्रा नहीं निकाली है, बल्कि महात्मा गांधी को उनकी शहादत पर श्रद्धांजलि दी है। इसलिए अनुमति की बात ही गौण हो जाती है।
छात्रों द्वारा मार्च निकालने लिए अनुमति पत्र दिया गया था। अनुमति दी गई या नहीं, इसके बारे में जानकारी की जा रही है।