अंतरराष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
Highlights
- भारत ने न्यूजीलैंड को माउंट माउंगानुई में 90 रन से हराया
- 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-0 की बढ़त
- भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
- नेपियर में 8 विकेट से हारी थी न्यूजीलैंड टीम
भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से दी मातभारत ने दूसरे वनडे में मेजबान न्यूजीलैंड को 90 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए थे. किवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 40.2 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई. कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा 57 रन डग ब्रैसवेल ने बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 46 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को दो-दो सफलताएं मिलीं. मोहम्मद शमी और केदार जाधव को एक विकेट मिला.
32 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 169/8 (टारगेट- 325)32 ओवर के बाद: न्यूजीलैंड का स्कोर 169 रन पर 8 विकेट है. डग ब्रैसवेल (13 रन) और लॉकी फर्ग्यूसन (1 रन) क्रीज पर हैं. (कुलदीप यादव 4 विकेट, भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट, मोहम्मद शमी 1 विकेट, युजवेंद्र चहल 1 विकेट, केदार जाधव 1 विकेट)
25वें ओवर में टॉम लाथम आउट24.3 ओवर: आउट! टॉम लाथम को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया. लाथम 34 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 136/5. (भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट, मोहम्मद शमी 1 विकेट, युजवेंद्र चहल 1 विकेट, केदार जाधव 1 विकेट, कुलदीप यादव 1 विकेट)
22 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 120/4 (टारगेट- 325)22 ओवर के बाद: न्यूजीलैंड का स्कोर 120 रन पर 4 विकेट है. टॉम लाथम (21 रन) और हेनरी निकोल्स (9 रन) क्रीज पर हैं. (भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट, मोहम्मद शमी 1 विकेट, युजवेंद्र चहल 1 विकेट, केदार जाधव 1 विकेट)
18वें ओवर में रॉस टेलर आउट17.1 ओवर: आउट! रॉस टेलर को केदार जाधव ने विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों स्टंप आउट करा कर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिराया. टेलर 22 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 100/4. (भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट, मोहम्मद शमी 1 विकेट, युजवेंद्र चहल 1 विकेट, केदार जाधव 1 विकेट)
15वें ओवर में कोलिन मुनरो आउट14.1 ओवर: आउट! कोलिन मुनरो को युजवेंद्र चहल ने एलबीडब्ल्यू करते हुए न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया. मुनरो 31 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 84/3. (भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट, मोहम्मद शमी 1 विकेट, युजवेंद्र चहल 1 विकेट)
10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 63/210 ओवर के बाद: न्यूजीलैंड का स्कोर 63 रन पर 2 विकेट है. रॉस टेलर (3 रन) और कोलिन मनरो (23 रन) क्रीज पर हैं. (भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट, मोहम्मद शमी 1 विकेट)
8वें ओवर में केन विलियमसन आउट7.5 ओवर: आउट! केन विलियमसन को मोहम्मद शमी ने बोल्ड करते हुए न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. विलियमसन 20 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 51/2.
5वें ओवर में मार्टिन गप्टिल आउट4.6 ओवर: आउट! मार्टिन गप्टिल को भुवनेश्वर कुमार ने युजवेंद्र चहल के हाथों कैच आउट करा कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दे दिया. गप्टिल 15 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड का स्कोर 23/1.
4 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 21/04 ओवर के बाद: न्यूजीलैंड का स्कोर 21 रन पर 0 विकेट है. मार्टिन गप्टिल (15 रन) और कोलिन मनरो (6 रन) क्रीज पर हैं.
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 325 रनों का टारगेटटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 324 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 325 रनों का टारगेट दिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया. रोहित की पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे. शिखर धवन ने 67 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 66 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी 48 रनों पर नाबाद रहे. अंबति रायडू ने 47 और कप्तान विराट कोहली ने 43 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट लिए.
49 ओवर में भारत का स्कोर 303/449 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 303 रन पर 4 विकेट है. केदार जाधव (7 रन) और एमएस धोनी (42 रन) क्रीज पर हैं.
46वें ओवर में अंबति रायडू आउट45.4 ओवर: आउट! अंबति रायडू को लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर भारत को चौथा झटका दे दिया. अंबति रायडू 47 रन पर आउट हुए. भारत का स्कोर 271/4.
44 ओवर में भारत का स्कोर 260/344 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 260 रन पर 3 विकेट है. अंबति रायडू (44 रन) और एमएस धोनी (11 रन) क्रीज पर हैं.
42 ओवर में भारत का स्कोर 249/338 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 231 रन पर 3 विकेट है. अंबति रायडू (37 रन) और एमएस धोनी (7 रन) क्रीज पर हैं
40वें ओवर में विराट कोहली आउट39.1 ओवर: आउट! विराट कोहली को ट्रेंट बोल्ट ने ईश सोढ़ी के हाथों कैच आउट करा कर भारत को तीसरा झटका दे दिया. विराट कोहली 43 रन पर आउट हुए. भारत का स्कोर 236/3.
38 ओवर में भारत का स्कोर 231/238 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 231 रन पर 2 विकेट है. अंबति रायडू (29 रन) और विराट कोहली (40 रन) क्रीज पर हैं.
36 ओवर में भारत का स्कोर 212/236 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 212 रन पर 2 विकेट है. अंबति रायडू (16 रन) और विराट कोहली (35 रन) क्रीज पर हैं.
34 ओवर में भारत का स्कोर 196/234 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 196 रन पर 2 विकेट है. अंबति रायडू (13 रन) और विराट कोहली (22 रन) क्रीज पर हैं.
30वें ओवर में रोहित शर्मा लौटे29.3 ओवर: आउट! रोहित शर्मा को लॉकी फर्ग्यूसन ने कोलिन डी ग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट करा कर भारत को दूसरा झटका दे दिया. रोहित शर्मा 87 रन पर आउट हुए. भारत का स्कोर 172/2.
28 ओवर में भारत का स्कोर 166/128 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 166 रन पर 1 विकेट है. रोहित शर्मा (85 रन) और विराट कोहली (9 रन) क्रीज पर हैं.
26वें ओवर में शिखर धवन लौटे25.2 ओवर: आउट! शिखर धवन को ट्रैंट बोल्ट ने टॉम लाथम के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पहला झटका दे दिया. शिखर धवन 66 रन पर आउट हुए. भारत का स्कोर 154/1.
25 ओवर में भारत का स्कोर 154/025 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 154 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (82 रन) और शिखर धवन (66 रन) क्रीज पर हैं.
22 ओवर में भारत का स्कोर 134/022 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 134 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (71 रन) और शिखर धवन (60 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर में भारत का स्कोर 56/010 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 56 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (30 रन) और शिखर धवन (24 रन) क्रीज पर हैं.
भारत की पहले बल्लेबाजीभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को बे-ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैदूसरे वनडे से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शुक्रवार को कहा कि मेजबान टीम का लक्ष्य दूसरे वनडे में भारत के टॉप तीन बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजने का होगा. पहले वनडे में 8 विकेट से मिली हार के बारे में उन्होंने कहा कि हम खेल के हर विभाग में पिछड़ गए थे. हमें पता है कि गलती कहां हुई. बल्लेबाज अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेंगे ताकि बड़ा स्कोर बना सकें
INDvsNZ दूसरा वनडेभारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे अब से कुछ देर में खेला जाएगा. भारत ने पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, जिसे वह बरकरार रखना चाहेगा. वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह मैच पलटवार कर बराबरी करने का मौका होगा. पहले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को एक तरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया था.