Home अलीगढ़ अलीगढ़ के रिंकू बोर्ड एकादश में शामिल

अलीगढ़ के रिंकू बोर्ड एकादश में शामिल

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़

जिले की शान रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के (बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन) बोर्ड एकादश में चुन लिए गए हैं। रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी का इनाम रिंकू सिंह को मिला है। इंग्लैंड लॉयंस की टीम जल्द भारत के दौरे पर आ रही है। इस टीम से बोर्ड एकादश अभ्यास मैच खेलेगी।

रणजी ट्रॉफी 2018-19 में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए खब्बू बल्लेबाज रिंकू सिंह 953 बना चुके हैं। रिंकू ने सौराष्ट्र के खिलाफ 150, सर्विसेज के खिलाफ 163 नाबाद, त्रिपुरा व आसाम के विरुद्ध 149-149 रन बनाए हैं। हालांकि उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र से हार गई। वर्ना वे एक हजार रन पूरा कर लेते, जिन्हें इस सीजन में एक हजार रन न पूरा कर पाने का मलाल है।

अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से रिंकू चयनकर्ताओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे। रणजी के एक सीजन में 953 रन बनाने वाले अलीगढ़ से रिंकू इकलौते खिलाड़ी हैं। बोर्ड ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए जो बोर्ड एकादश की लिस्ट जारी की है, उसमें रिंकू का नाम छठे नंबर पर है।

करिए दुआएं, जल्द दिखें नीली जर्सी में रिंकू
क्रिकेटर रिंकू सिंह के बोर्ड एकादश टीम में चुने जाने की खबर शहर आते ही खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई। भारत के दौरे पर आ रही इंग्लैंड-ए के खिलाफ रिंकू का अगर बल्ला चल गया तो उनकी टीम इंडिया में खेलने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। बस, इसके लिए आप दुआ करिए, जिससे रिंकू जल्द ही नीली जर्सी में दिखें। वर्ष 2018-2019 रिंकू के लिए काफी अच्छा चल रहा है। इसी सीजन में रिंकू ने जहां 953 रन बनाकर देश में सर्वाधिक दूसरे स्कोरर रहे। वहीं, आईपीएल-12वें संस्करण में केकेआर प्रबंधन ने उन्हें रिटेन कर लिया। अब बोर्ड एकादश में रिंकू के चुने जाने की सुखद भरी खबर आई है। उधर, बधाई देने वालों का तांता लग गया है। अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन, अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल, पूर्ण रणजी खिलाड़ी फसाहत अली, अब्दुल वहाब,जादौन राइडर्स के संचालक अर्जुन सिंह फकीरा, रिंकू सिंह के कोच मसूदुज्जफर अमीनी, मित्र मोहम्मद जीशान, ताहिर हकीम ने रिंकू को इस सफलता के लिए बधाई दी है। इन लोगों का कहना है कि रिंकू का भविष्य उज्ज्वल है।

केकेआर कैंप में पहुंचे रिंकू
मुंबई में चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विशेष कैंप में रिंकू सिंह पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश की टीम के सदस्य रिंकू की टीम रणजी क्वार्टर फाइनल में हार गई है। लिहाजा, वे केकेआर के कैंप में बल्लेबाजी को और बेहतर बनाने के लिए पहुंच गए हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com