Home राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाओं का कहर

राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाओं का कहर

by vdarpan
0 comment

नई दिल्ली,07 जनवरी(वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज ठंडी हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी है हालांकि सुबह का न्यूनतम तापमान 6़ 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कल के 4़ 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक है।

पालम हवाई अड्डे पर द्वश्यता का स्तर शून्य रहा और कई इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा। इसके चलते रेल और विमान सेवाओं पर असर पड़ा है। कम से कम 50 रेलगाडियां देरी से चल रही हैं और 16 के समय में फेरबदल करना पड़ा है। कोहरे के कारण कल 39 रेलगाडियों को रद्द करना पड़ा था।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com