Home अलीगढ़ आईटीआई के छात्रों को युवकों ने पीटा, हवाई फायरिंग

आईटीआई के छात्रों को युवकों ने पीटा, हवाई फायरिंग

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़

आईटीआई रोड स्थित राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान के तीन छात्रों पर गुरुवार को गैर समुदाय के कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमले में तीनों छात्र घायल हो गए हैं। इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। आरोप है कि युवक शराब और गांजे के नशे में गाली-गलौच कर रहे थे। विरोध करने पर हमला किया। एक छात्र के परिजनों ने हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान से बैल्डिंग ट्रेड प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाले छात्र गिरीश ने बताया कि वह अपने साथी भूपेश और मुनेश के साथ संस्थान के पास बने मैदान पर लंच के समय जाकर खड़े हो गए थे। वहां लगभग आधा दर्जन लोगों पहले से खड़े थे। वह लोग नशे की हालत में थे। उन्होंने रंगबाजी करते हुए नशा की हालत में अभद्रता की। इसका विरोध किया तो उन्होंने तीनों पर हमला बोल दिया। इसके साथ ही उन्होंने तमंचे से फायरिंग भी कर दी। फायरिंग की आवाज सुन पास ही मौजूद पीएसी के जवान आ गए। जवानों को देख वह लोग भाग खड़े हुए।

सूूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए भेजा। भूपेश शर्मा को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। उसके सिर में चोट आई है। थाना बन्नादेवी इंस्पेक्टर के अनुसार गैर समुदाय के युवकों के खिलाफ एक छात्र की ओर से तहरीर दी गई है। हमलावरों की तलाश जारी है। इधर, मामला दो समुदायों के बीच का होने की सूचना पाकर कुछ हिंदूवादी नेता भी थाने पर पहुंच गए।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com