संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 15 जनवरी से अलीगढ़-कानपुर हाइवे 91 को सिक्स लेन बनाये जाने का काम आरंभ होने जा रहा है। तीन चरणों में होने वाले इस 148 किमी लंबे मार्ग के लिए भू अधिग्रहण का काम आरंभ हो गया है। अलीगढ़ में बौनेर से लेकर गोपी तक के 15 गांव भूमि अधिग्रहण की जद में हैं। नेशनल हाइवे अथारिटी ने अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के मुआवजे के लिए 52 करोड़ रुपया पहले ही दे दिया है। एक दो दिनों में किसानों को उनकी भूमि के अधिग्रहण का मुआवजा वितरण के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा।
अधिग्रहण से प्रभावित गांव
-बौनेर, पनेठी, जुलूपुर सिहोर, लधऊआ, जसरथपुर, खेड़ा नारायण सिंह, सिहोर, अकराबाद, गोपी, खानगढ़ी, किशनगढ़ी समेत 15 गांव।
25.4 किमी के पैच में अधिग्रहीत हुई 12.5 हेक्टेयर भूमि
अलीगढ़-कानपुर सिक्स लेन में अलीगढ़ में 25.4 किमी का पैच है। इसके लिए 15 गांवों की 12.5 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की गई है। करीब 1200 किसान एवं उनके करीब 545 स्टक्चर मसलन मकान, दुकान, नौहरे एवं अन्य निर्माण तोड़े जाने हैं।
अब तक 200 किसानों में बंटा 5.48 करोड़ मुआवजा
विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी रतन वर्मा ने बताया कि अब तक 200 किसानों में 5.48 करोड़ रुपया मुआवजा वितरित करते हुए करीब इतने ही स्ट्रक्चर तोड़ दिये गए हैं। सोमवार तक ढाई करोड़ रुपया और बांट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप लगाकर मुआवजे का वितरण किया जा रहा है। अब तक गोपी, लधऊआ, अकराबाद एवं जसरथपुर में कैंप लगाकर मुआवजा बांटा जा चुका है। उन्होंने किसानों से मुआवजा लेने की अपील की हे।
मुआवजे के लिए जरूरी कागजात
आधार नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक का आईएफएससी कोड, एक फोटो व तहसील की रिपोर्ट।
अन्य जिलों में अधिग्रहण की स्थिति
कानपुर-अलीगढ़ नेशनल हाईवे एनएच.91 को सिक्स लेन बनाने के लिए कानपुर और कन्नौज के 46-46 गांवों की जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सिक्सलेन के लिए कन्नौज के 46 गांवों की 68.24 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। एडीएम एलए केहरी सिंह ने बताया कि कन्नौज के 19 गांवों की 16 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। कानपुर के गांवों की 57.2460 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। ग्रामीणों की आपत्तियां मांगी गई हैं। निस्तारण के बाद अधिग्रहण शुरू होगा। ग्रामीण क्षेत्र की जमीन को चार गुना और शहरी क्षेत्र में अधिग्रहित की गई जमीन का दो गुना मुआवजा दिया जाएगा।
अलीगढ़-कानपुर सिक्स लेन का निर्माण तीन चरणों में होना है। पहले चरण में अलीगढ़ से मैनपुरी तक के 45 किमी के हिस्से में निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण का काम होगा।
डीपी सिंह, प्रबंधक एनएचएआई