संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़
महानगर के मैलरोज बाईपास इलाके की नंदन वन कॉलोनी के एक मकान में अकेली मौजूद बुजुर्ग महिला की बुधवार दोपहर गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या का खुलासा शाम को मजदूरी से बेटी के लौटने पर हुआ तो इलाके में अफरा-तफरी के साथ भीड़ जमा हो गई। खबर पर एसएसपी, एसपी सिटी सहित पूरा अमला पहुंच गया। घटनास्थल पर घंटों जांच पड़ताल के साथ-साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फौरी जांच में कोई कारण तो स्पष्ट नहीं हुआ है। मगर परिवार के किसी करीबी पर ही संदेह जताया जा रहा है। देर रात तक दोनों बेटों व अन्य करीबी रिश्तेदारों से भी पुलिस पूछताछ जारी है।
मूल रूप से हरिदासपुर लोधा के रहने वाली ईशो देवी (65) पत्नी स्व.मलखान सिंह के पति नगर निगम में माली के पद कार्यरत थे। उनकी मौत के बाद मझले बेटे को नौकरी मिली तो उसकी भी मौत हो गई। इस तरह मलखान सिंह की मौत के बाद पेंशन ईशो देवी को मिलती थी, जबकि मझले बेटे की मौत के बाद उसकी पेंशन उसकी बेवा को मिलती है। वह अलग रहती है। अब ईशो देवी नंदन वन कॉलोनी में छोटे से प्लाट में दो मंजिला मकान में सबसे छोटे बेटे मुकेश, विवाहित बेटी प्रीती व दामाद श्रीकृष्ण संग रह रही थीं, जबकि सबसे बड़ा बेटा सोनू परिवार के साथ गांव में ही रहता है। मुकेश, प्रीती व श्रीकृष्ण अलग-अलग फैक्ट्रियों में मजदूरी करते हैं। रोजाना की तरह सुबह वह अपने काम पर चले गए।
इसी बीच दोपहर में किसी ने घर में घुसकर ईशो देवी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
शाम को सबसे पहले प्रीती गोद में बेटे को लिए काम से लौटी तो उसने पाया कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से भिड़ा हुआ था। हल्के से धक्के पर दरवाजा अंदर को खुल गया और अंदर मकान में जमीन पर उसकी मां की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। यह देख उसने शोर मचा दिया। खबर पर पड़ोसी एकत्रित हो गए। रोते बिलखते दोनों बेटे भी आ गए। सूचना पर एसएसपी आकाश कुलहरि, एसपी सिटी आशुतोष द्विवेदी, सीओ प्रथम विशाल पांडेय, देहली गेट पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस की फौरी जांच में पता चला कि सुबह के वक्त में बड़ा बेटा सोनू मां के पास आया था और उसने मां की पेंशन में से प्रतिमाह मिलने वाले 3 हजार रुपये मांगे थे। इस पर सोनू ने स्वीकारा कि वह रुपये लेने आया था, मगर मां ने सोमवार को बैंक से रुपये निकालकर देने की बात कह दी थी। इस पर वह चला गया था। इधर, एसएसपी ने घर के अंदर पहुंचकर व छत पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और परिवार के सदस्यों से अलग-अलग बातचीत की। फिलहाल जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। देहली गेट थाने में मुकदमे आदि की तैयारी चल रही है।
घटना जिस तरह से हुई है, उससे लग रहा है कि परिवार का कोई करीबी और महिला का परिचित हत्या में शामिल है। अभी तमाम पहलुओं पर जांच चल रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
-आशुतोष द्विवेदी, एसपी सिटी