संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़
थाना सासनी गेट इलाके में मथुरा रोड पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी सुनील सिंह के निर्माणाधीन भवन पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना सीसी टीवी में भी कैद हो गई है, जिसके आधार पर एक नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना लोधा क्षेत्र के गांव जोफरी केशोपुर का रहने वाला धर्मेश कुमार(42) पुत्र सुरेश चंद्र तोमर उर्फ हरी सिंह मथुरा रोड पर गंगा धाम कालोनी के पास बन रहे भवन में सिक्योरिटी गार्ड था। इस परिसर में एक स्कूल भी संचालित होता है। यह पूरा परिसर एमएलसी और लोकदल के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह का है। पुलिस के मुताबिक धर्मेश सोमवार की शाम करीब सात बजे खाना खाकर साइट पर पहुंच गया।
वह परिसर के अंदर बने स्कूल के कमरे में सो गया। बताया जाता है कि रात को तीन बदमाश लाठी डंडे से धर्मेश की पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने धर्मेश का सिर कुचल दिया। मंगलवार की सुबह मजदूर जब वहां पहुंचे तो धर्मेश का रक्त रंजित शव देखा। मौके पर पुलिस फोरेंसिक यूनिट के साथ पहुंची। घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी थी।
पुलिस ने परिजनों को सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो उसमें एक सोनू नाम के युवक को परिजनों ने पहचान लिया। इसी के आधार मृतक के पिता ने सोनू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। दो अज्ञातों को भी मुकदमे में शामिल किया है। पुलिस सोनू की तलाश कर रही है।
एक महीने पहले हुआ था विवाद
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी सुनील सिंह के निर्माणाधीन भवन पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का प्रथम दृष्टया कारण विवाद सामने आया है। थाना प्रभारी सासनी गेट अरुणा राय ने बताया कि परिजनों ने बताया है कि एक महीने पहले सोनू से धर्मेश का विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों के संबंध खराब हो गए थे। सोनू अविवाहित है जबकि धर्मेश विवाहित है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि घटना के पीछे कोई और वजह तो नहीं है। घटना की जानकारी होते ही घटना स्थल पर पहुंचने वालों ने एसपी सिटी आशुतोष द्विवेदी, सीओ आलोक पांडेय, थाना प्रभारी अरुणा राय शामिल थीं।