Home अलीगढ़ छात्र नेता अजय सिंह ने एएमयू प्रशासन से की कैंपस में मंदिर बनवाने की मांग

छात्र नेता अजय सिंह ने एएमयू प्रशासन से की कैंपस में मंदिर बनवाने की मांग

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़

नोएडा में नमाज को लेकर हंगामा एवं बयानबाजी करने वाले छात्र संघ के नेता इतने ही सहिष्णु हैं तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में अपने हिंदू भाईयों के लिए एक मंदिर क्यों नहीं बनवा देते। यह कहना है कि एएमयू के छात्र नेता ठाकुर अजय सिंह का।

नोएडा प्रकरण के बाद एएमयू छात्र संघ के नेताओं के बयान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि नोएडा हमारे यहां से 120 किलोमीटर दूर है। वहां हम एक पार्क में नमाज पढ़ने और उस पर किसी प्रशासनिक नोटिस पर उबल रहे हैं। भारत को असहिष्णु साबित कर रहे हैं। यहां तक कि इमरान खान के बयान को भी तारीफों के साथ सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। लेकिन क्या कभी सोचा है कि कैंपस में गैर मुस्लिमों के लिए क्या कर रहे हैं।

धार्मिक स्वतंत्रता के आधार पर हमारे मुसलमान साथी हर हॉस्टल में नमाज पढ़ सकते हैं, जो जरूरी भी है। पर क्या कभी हमने सोचा है कि साथ पढ़ने वाले हिंदू भाईयों की पूजा अर्चना के लिए एक देव स्थान बना दें। अजय सिंह ने एएमयू छात्र संघ एवं एएमयू प्रशासन से गैर मुस्लिम छात्रों के लिए कैंपस के अंदर मौलाना आजाद लाइब्रेरी के सामने पार्क में मां सरस्वती का एक छोटा सा मंदिर बनवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर गंगा जमुनी संस्कृति एवं धर्म निरपेक्षता की मिसाल पेश करेगी। उन्होंने एएमयू कुलपति से मंदिर स्थापित करने तथा रोज शाम में आरती करने की इजाजत सभी छात्रों को देने की मांग की।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com