Home अलीगढ़ अलीगढ़ में जिंदा गोवंश दफनाने की अफवाह पर हंगामा

अलीगढ़ में जिंदा गोवंश दफनाने की अफवाह पर हंगामा

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़

अलीगढ़ रोड पर गंग नहर पटरी किनारे मृत गायों के साथ जिंदा गोवंश दफनाए जाने की अफवाह से गुुरुवार की सुबह इगलास में हंगामा खड़ा हो गया। सुबह ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। योगी-मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया और कूड़ा डालकर आग लगा दी।

इस सूचना पर एसपी देहात मणिलाल पाटीदार भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में डीएम चंद्रभूषण सिंह व एसएसपी अजय साहनी भी इगलास पहुंचे। अधिकारियों के समझाने बुझाने पर लोगों को शांत किया।

मृत गोवंश के शवों को पोस्टमार्टम के बाद पुन: दफन कराया। एसएसपी ने कहा कि ग्रामीणों ने 11 मृत गायें दफनाई थीं। सभी गायों को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया गया है।

मौके से 11 मृत गोवंश दबे मिले थे। बाकी कोई दफन नहीं मिला। इनका पोस्टमार्टम कराया गया, जिनकी 36 घंटे पहले मौत होने की पुष्टि हुई है। बाकी किसी ने अफवाह फैलाई है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
-चंद्रभूषण सिंह जिलाधिकारी

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com