Home अलीगढ़ रोडवेज ने रौंदी अधिवक्ता की कार, मौत

रोडवेज ने रौंदी अधिवक्ता की कार, मौत

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़

महानगर के रामघाट रोड के प्रयाग मिल कंपाउंड में रहने वाले अधिवक्ता दीप प्रकाश गौतम (48) की मंगलवार रात आगरा रोड पर मडराक क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना के वक्त कार सवार अधिवक्ता सादाबाद क्षेत्र में रिश्तेदारी में आयोजित त्रयोदशी संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी अलीगढ़ की ओर से जाती बुद्ध विहार डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज ने मडराक टोल व गांव मईनाथ के मध्य कार को सामने से रौंद दिया। खबर पर पुलिस ने अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज भी पहुंचाया, मगर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मूल रूप से क्वार्सी के गांव मंजूरगढ़ी निवासी अधिवक्ता दीप प्रकाश दीवानी न्यायालय में प्रेक्टिस करते थे। वर्तमान में परिवार के साथ मीनाक्षी सिनेमा के बगल में प्रयाग मिल कंपाउंड में रहते थे। उनकी पत्नी अर्चना गौतम लखनऊ में बतौर शिक्षिका सेवारत हैं।

दंपती पर एक बेटा व बेटी हैं। वह शाम को घर से सादाबाद के गांव राधे की नगरिया में अपनी रिश्तेदारी में अपनी अल्टो कार लेकर त्रयोदशी में शामिल होने गए थे। रात करीब 9 बजे वापसी में दुर्घटना हो गई। खबर पर पुलिस ने तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाते हुए जेब से मिले कागजों के आधार पर पहचान कर परिजनों को सूचना दी।

मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका और खबर पर रोते बिलखते परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। इधर दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। वहीं बुधवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com