Home अलीगढ़ घर के बाहर से गायब हुई मासूम खेतों में ऐसे हाल में थी, देखकर पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन

घर के बाहर से गायब हुई मासूम खेतों में ऐसे हाल में थी, देखकर पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़

अलीगढ़ की पुलिस चौकी बिसावर के एक गांव निवासी एक व्यवसायी की पांच वर्षीय बेटी, उसका दो वर्षीय भाई और व्यवसायी के भाई के चार साल के बेटे को दूसरे संप्रदाय के तीन किशोर उठाकर ले गए। परिजन जब बच्चों को तलाशते हुए पहुंचे तो मासूम लड़की नगला मदारी के एक स्कूल के पास खेतों में निर्वस्त्र पड़ी मिली। इससे बिसावर के लोगों में आक्रोश गहरा गया। 

लोगों ने बिसावर पुलिस चौकी को घेर लिया और फिर उसके बाद आक्रोशित काफी लोग कई वाहनों में भरकर सादाबाद कोतवाली पर भी आ गए। यहां भी कार्रवाई की मांग को लेकर काफी हंगामा होता रहा। मौके पर एसपी, एएसपी और सीओ ने पहुंचकर घटना की पड़ताल की। 

थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बिसावर के एक गांव में पांच साल की बच्ची, उसका दो साल का सगा भाई और चार साल का चचेरा भाई घर के बाहर खेल रहे थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तीन किशोर आए जो कि किसी दूसरे संप्रदाय के बताए जाते हैं, तीनों बच्चों को किसी बहाने उठाकर ले गए। इधर, जब बच्चों के गायब हो जाने की जानकारी परिजनों को हुई तो उनमें हड़कंप मच गया। बच्चों को खोजने की तलाश शुरू कर दी गई। परिजन बच्चों को ढूंढते हुए नगला मदारी के एक स्कूल के पास खेतों में पहुंचे तो वहां देखा कि बेटी निर्वस्त्र पड़ी है। अन्य दोनों बच्चे भी मिल गए। 

मौके से लोगों ने एक किशोर को दबोच लिया, जबकि दो अन्य किशोर भाग गए। इस घटना से बिसावर के लोगों में आक्रोश गहरा गया। लोगों ने बिसावर पुलिस चौकी को घेर लिया। इसके बाद सभी लोग एकत्रित होकर सादाबाद कोतवाली आ गए। 

यहां भी इन लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। एसपी, एएसपी, सीओ, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पकड़े गए किशोर से पूछताछ की। उसके द्वारा बताए गए नामों के आधार पर भागे हुए एक और किशोर को पकड़ लिया गया। 
 पुलिस इन दोनों किशोरों से पूछताछ कर रही थी। इधर, बिसावर के लोगों का आरोप था कि इस पूरी घटना में एक मौलवी का षड़यंत्र है, जो कि हाथरस का रहने वाला है। 

लोगों ने मौलवी की गिरफ्तारी की मांग की। इधर, कोतवाली पर भाजपा के अलावा हिंदू संगठनों से पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंच गए। इन लोगों ने घटना में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में थाने में तहरीर नहीं दी गई थी। 

दो आरोपी पकड़ लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में शामिल किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा। 
– जयप्रकाश, एसपी

ये पहुंचे मौके पर
मौके पर प्रधान विजयपाल, अरविंद चौधरी, बृजेंद्र सिंह, बंटी चौधरी, सुधीर गर्ग, सुनील गौतम, डब्बू पाराशर, प्रभात पचौरी, अंकुश गौड़, सुनील चौधरी, सुनील बंसल, जगमोहन, जगवेंद्र चौधरी, रवींद्र, मनीष अग्रवाल, पराग अग्रवाल सहित अन्य काफी संख्या में लोग पहुंच गए। भाजपा नेता प्रीती चौधरी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया। 

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com