Home अलीगढ़ शहर के मुख्यतः सभी प्रतिष्ठित स्कूलों में क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया

शहर के मुख्यतः सभी प्रतिष्ठित स्कूलों में क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया

by vdarpan
0 comment

सेंट फितलिस, डीपीएस, लेडी फ़ातिमा, ब्लू बर्ड, विजडम स्कूल में रही क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम | बचपन स्कूल ने अपने परिसर में क्रिसमस का आयोजन बच्चो के बीच सद्भाव के प्रसार हेतु किया गया | स्कूल का परिसर चमकीली पत्तियों , गुब्बारों एवं क्रिसमस ट्रीज से सजाया गया l सभी बच्चे संता , मरियम ,फेयरी व रंग बिरंगी पोशाकों के साथ पहुंचे l बच्चो में क्रिसमस त्योहार को मनाने का उत्साह व आनंद साफ साफ दिख रहा था |
संता क्लॉज़ को देखते ही बच्चो में कुछ विशेष एवं मन चाहा उपहार पाने की ललक जाग गयी lस्कूल की प्रिन्सिपल पारुल जिंदल ने बच्चो को क्रिसमस का महत्व और प्रभु यीशु के जनम की कहानी बताई l इस अवसर पर मोनिका, चितवन, दीव्यांशी, प्रीति, सुरभि, विक्की आदि मौजूद थे

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com