Home अंतरराष्ट्रीय इंडोनेशिया में विनाशकारी सुनामी, अब तक 222 लोगों की गई जान

इंडोनेशिया में विनाशकारी सुनामी, अब तक 222 लोगों की गई जान

by vdarpan
0 comment

अंतरराष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम

इंडोनेशिया में शनिवार रात को आई सुनामी की तबाही से मरने वालों की संख्या 222 तक पहुंच गई है, जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. कई लोग अब भी लापता हैं. ज्वालामुखी से जुड़ी गतिविधि की वजह से जावा और सुमात्रा के गांवों और लोकप्रिय टूरिस्ट स्थलों पर भारी बर्बादी हुई है. 

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने ट्वीट करके सुनामी के पीड़ितों के लिए दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि संबंधित सरकारी अधिकारियों को तुरंत आपात स्थिति से निपटने के आदेश दिए गए हैं

गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की संख्या 168 पहुंच गई है, जबकि 745 घायल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र पंडेग्लैंग है. 

वहीं, सिर्फ सुमात्रा के लैंपुंग क्षेत्र में मृतकों की संख्या 113 पहुंच चुकी है. साइंटिस्ट्स का मानना है कि वोल्कैनिक आईलैंड अनक कराकातू में विस्फोट होने की वजह से सुनामी आई है. 

वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जावा क्षेत्र में 92 लोगों की मौत अब तक हुई है. 

इंडोनेशिया के नेशनल डिजास्टर मिटिगेसन एजेंसी के प्रमुख सुतपाओ ने कहा- ‘सुनामी आने से पहले समुद्र की तटहटी में भौगोलिक हलचल हुई. इसकी वजह से कुछ ही देर पहले Anak Krakatau ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था.’ 

सुतपाओ ने कहा- ‘समुद्र की तलहटी में लैंडस्लाइड हुई इसके बाद Anak Krakatau द्विप का ज्वालामुखी सक्रिय हो गया, फिर समुद्र में ऊंची लहरें उठीं.’ बता दें कि Anak Krakatau द्वीप 1883 में क्रैकटो ज्वालामुखी के फटने के बाद वजूद में आया था.

कई प्रत्यक्षदर्शियों ने सोशल मीडिया पर वहां के हालात को बयां किया है. ओयस्टीन एंडरसन ने फेसबुक पर लिखा, ‘तट से गुजरते समय लहरों की ऊंचाई 15 से 20 मीटर थी, जिसकी वजह से हमें तट से भागना पड़ा. दूसरी लहर एक होटल में घुसी जहां हम रुके हुए थे. मैं परिवार के साथ किसी तरह जंगल और गांव के रास्ते बचने में कामयाब रहा.’

इंडोनेशिया में इससे पहले सितंबर में सुलावेसी द्वीप पर पालू शहर में आए भूकंप और सुनामी में करीब 2,500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com