Home अलीगढ़ नौहझील के युवक की गोली मारकर हत्या

नौहझील के युवक की गोली मारकर हत्या

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
थाना खैर के गांव गोंदोली के पास पुल पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पर दो गोलियों के निशान हैं। मौके पर खून बिखरा हुआ था। सूचना पर गोंडा व खैर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। बाद में हलका लेखपाल ने सीमा बताकर मामला सुलझाया। मृतक की शिनाख्त नौहझील थानाक्षेत्र के निवासी गिरीश कुमार (26) के रूप में हुई। उसके परिजनों ने राजू पुत्र अमरचंद निवासी किनमासा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया है।
मंगलवार सुबह गांव कुमरपुर के बच्चे स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान पुल पर एक युवक का रक्त रंजित शव देख उनकी चीख निकल गई। बच्चों ने वापस गांव जाकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर खैर और गोंडा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। दोनों घटनास्थल को एक दूसरे के क्षेत्र में होने की बात कहने लगी। सीमा विवाद में पुलिस ने एक घंटा निकाल दिया। बाद में खैर इंस्पेक्टर छोटेलाल ने तहसील से हलका लेखपाल को मौके पर बुलाया। नाप के बाद लेखपाल ने घटनास्थल को गोंडा थाने की सीमा में दर्शाया। जिसके बाद गोंडा थाने की पुलिस जांच में जुट गई। दोपहर बारह बजे मौके पर आए एक युवक ने मृतक की पहचान अपने गिरीश कुमार पुत्र बच्चू सिंह निवासी सामंतागढ़ी थाना नौहझील, मथुरा के रूप में की।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com