Home अलीगढ़ दस हजार दो और प्रधानमंत्री आवास लो

दस हजार दो और प्रधानमंत्री आवास लो

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में भले ही कितनी भी पारदर्शिता एवं सावधानी बरती जा रही हो, लेकिन इस योजना को दलालाें की नजर फिर भी लग गई है। यह लोग भोले भाले गरीबाें की अज्ञानता एवं सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात दिलाने के नाम पर जमकर लूट खसोट मचा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया। जब एक महिला ने डीएम को दो मोबाइल नंबर देते हुए शिकायत की कि इन नंबरों से मेरे पास फोन आया है कि दस हजार दो और मकान ले लो। डीएम ने पीओ डूडा को जांच के आदेश दिये हैं।

नगर तिकोना निवासी गायत्री पत्नी लक्ष्मण ने बताया कि उसे निर्मला सक्सेना एवं आलोक सक्सेना उसे प्रधानमंत्री आवास, कांशीराम आवास अथवा किसी भी तरह का फ्लैट मात्र दस हजार रुपये में दिलाने के पंजीकरण के नाम पर 1500 रुपये पहले ही वसूल चुके थे। सोमवार को उन्होंने फोन पर दस हजार रुपये की मांग की। उन्होंने कहा कि आज ही पैसा देने पर तुम्हें प्रधानमंत्री आवास अथवा कांशीराम आवास की चाभी दे दी जाएगी। देर करने पर उससे वंचित हो जाओगी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम चंद्रभूषण सिंह ने एडीएम प्रशासन अजय श्रीवास्तव एवं पीओ डूडा प्रभात मिश्रा को दोनों मोबाइल नंबरों की जांच कराने को कहा। साथ ही संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि जांच जल्द से जल्द पूरी कर पीड़ित महिला को न्याय दिलाया जाए।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com