अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
शुक्रवार शाम को एक्टिवा सवार बदमाश आगरा रोड पर सराफा कारोबारी की पेट्रोल पंप पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे 400 ग्राम चांदी और दस हजार की नगदी रखे बैग को ले भागे। सूचना पर थाना गांधी पार्क पुलिस मौके पर पहुंच गई। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है ।
अमित कुमार वर्मा पुत्र करोड़ी लाल वर्मा निवासी शांति पुरम की थाना गांधी पार्क के पनेठी क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान है। शुक्रवार शाम को वह दुकान से घर के लिए लौट रहे थे। रास्ते में बोनेर के पास कार पंचर हो गई। अमित ने गाड़ी बोनेेर स्थित एक पेट्रोल पंप खड़ी कर दी और पंचर ठीक कराने के लिए मैकेनिक को बुलाने चले गए।
इसी बीच एक्टिवा सवार दो युवक आए और गाड़ी का शीशा तोड़ अंदर रखे बैग को ले भागे। अमित ने लौटने के बाद गाड़ी का शीशा टूटा और अंदर रखा बैग गायब मिला। अमित के अनुसार आसपास के लोगों से पूछने पर पता लगा कि गाड़ी के पास एक्टिवा सवार लोग गए थे।
सराफ ने इसकी पुलिस को दी। इंस्पेक्टर गांधी पार्क ने बताया कि सराफ की तहरीर के आधार के अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी चेक कराए जा रहे हैं।