Home अलीगढ़ मुस्लिम ने आरती कर व हिंदुओं ने नमाज पढ़ दिखाई एकता

मुस्लिम ने आरती कर व हिंदुओं ने नमाज पढ़ दिखाई एकता

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाली गई जन चेतना यात्रा के बाद आयोजित जनसभा में शिक्षकों, कर्मचारियों ने बुधवार को रामलीला मैदान में अनूठा प्रदर्शन किया। इसमें मुस्लिम महिला शिक्षक ने अन्य लोगों के साथ भारत माता व सरस्वती मां के चित्र की पूजा-आरती की तो हिंदू शिक्षकों ने नमाज अदा की। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि हम सभी धर्मों के बच्चों को बिना भेदभाव किए पढ़ाते हैं। हमारा वास्तविक धर्म सभी बच्चों को पढ़ाना है। इसलिए हम एक दूसरे के धर्म में अपनी आस्था दिखाते हुए सरकार को चेता रहे हैं कि हम एक हैं। हम अपने हक को लेकर रहेंगे।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए संयुक्त संघर्ष संचालन समिति उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के संयुक्त संगठन के सहयोग से जन चेतना रथ यात्रा निकाली जा रही है। शहर भ्रमण के बाद रामलीला मैदान पहुंची रथयात्रा एक जनसभा में तब्दील हो गई। मंच से वक्ताओं ने तीखे स्वर में कहा कि पुरानी हम पेंशन लेकर रहेंगे। इसी दौरान पूरे प्रदेश को मंच से गंगा-जमुनी तहजीब के तहत अनूठा पैगाम दिया गया। जूनियर हाई स्कूल बरौली राजगढ़ी की इंचार्ज प्रधानाध्यापक नुसरत जहां ने भारत माता व सरस्वती मां के चित्र की पूजा कर ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाकर आरती की।

दूसरी तरफ डॉ. प्रशांत शर्मा, इंद्रजीत सिंह, विश्वनाथ, विमल कुमार चौहान, महेश गोस्वामी, अरविंद कुमार सिंह, युसूफ जमाल, जाहिद खान ने नमाज पढ़कर सरकार से पुरानी पेंशन की मांग की। यहां डॉ. प्रशांत शर्मा ने कहा कि शिक्षकों का एक ही धर्म होता है। विद्यार्थी किस जाति, किस मजहब का है। यह वह नहीं देखते हैं। सभी जातियां सभी समुदाय के बच्चों को एक ही शिक्षा देते हैं। इसीलिए एक दूसरे के धर्म के प्रति अपनी भावना व्यक्त करते हुए सरकार से हम आग्रह करते हैं कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए। जिसे हम लेकर ही रहेंगे।

20 दिसंबर को लखनऊ में होगी महासभा
जनसभा के दौरान जूनियर शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक ने कहा कि 20 दिसंबर को लखनऊ में बड़ी महासभा आयोजित होगी। संयुक्त राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आरके निगम ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को सरकार को लागू करना चाहिए। नई पेंशन योजना में कोई सुविधा नहीं है। प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि हम हर ब्लाक और जिले में जाकर शिक्षकों व कर्मचारियों से आंदोलन के लिए समर्थन ले रहे हैं। हम बिना पेंशन लिए शांत नहीं बैठेेंगे। इस मौके पर पीएसपीए के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह, पीएसपीए के प्रदेश महामंत्री आशुतोष मिश्रा, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ एटा के जिलाध्यक्ष लोकपाल सिंह, प्रवीन कुमार फौजी, अनिल चौधरी आदि मौजूद रहे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com