बुलंदशहर / संयुक्त मोर्चा टीम
बुलंदशहर जिले में तैनात एटा के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या को लेकर उनकी बहन मनीषा ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अखलाक मामले की जांच को लेकर पिछले दिनों इंस्पेक्टर सुबोध को धमकी भी दी गई थी।
ऐसे में परिजन इंस्पेक्टर की हत्या के पीछे अखलाक मामले की जांच भी एक कारण मान रहे हैं। हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस मुद्दे को जांच का विषय बता रहे हैं। वहीं मनीषा ने कहा कि अखलाक मामले को भी इस जांच में शामिल किया जाए।
सुबोध की बहन मनीषा ने प्रदेश सरकार पर भी सवाल खड़े किये। कहा कि शासन स्तर से शुरू हुई गोरक्षा की पहल कहां गई। मुख्यमंत्री ने गोरक्षा का कदम उठाया है। ये बहुत ही सराहनीय है, लेकिन केवल इनको सड़कों का खुला छोड़ने से गोरक्षा का संकल्प पूरा नहीं हो सकता। इसके लिए प्रदेश सरकार को समुचित प्रबंध करना चाहिए। केवल कहने से गोरक्षा का संकल्प पूरा नहीं हो सकता है।
बुलंदशहर में हुए बवाल में जान गंवाने वाले इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को मंगलवार शाम को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गई। यहां सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग अपने लाल को अंतिम विदाई देने पहुंच गए थे। दोपहर में जैसे ही गाड़ियों के काफिले के बीच उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो भारत माता की जय घोष गूंज उठे।
मंगलवार दोपहर उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव तरगवां पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने पहले सुबोध को राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। शहीद इंस्पेक्टर के बड़े बेटे श्रेय ने पिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर सांसद, विधायक, प्रशासनिक अफसर समेत हजारों लोग मौजूद रहे।
अखलाक केस से जुड़े इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के तार, बहन ने लगाया सनसनीखेज आरोप
113
previous post