Home अलीगढ़ खुले में शौच मुक्त हुआ अलीगढ़ मंडल : सुरेश राणा

खुले में शौच मुक्त हुआ अलीगढ़ मंडल : सुरेश राणा

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
दो दिसंबर रविवार को 7.21 लाख शौचालयों का निर्माण कर अलीगढ़ मंडल ओडीएफ घोषित कर दिया गया। जिसमें अलीगढ़ जिले में सर्वाधिक 2.11 लाख शौचालय बने हैं। नुमाइश के क़ृष्णांजलि सभागार में रविवार को हुए समारोह में मुख्य अतिथि एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने इसका औपचारिक एलान किया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कहा था कि देश को देवालय से ज्यादा शौचालय की जरूरत है। शौचालय पहले, देवालय बाद में। उस वक्त लोगों ने पीएम मोदी की बात को गंभीरता से नहीं लिया था लेकिन स्वच्छ भारत मिशन से उन्होंने पूरे देश में नई क्रांति की शुरूआत की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश का नाम देश की तमाम योजनाओं की रैकिंग में सबसे निचले पायदान पर आता था लेकिन जबसे योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कमान संभाली है तब से प्रदेश कई मामलों में नंबर वन की पोजीशन में है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, खुले में शौच मुक्त अभियान, चीनी उत्पादन, दूध उत्पादन, धान उत्पादन, गेहूं उत्पादन और आलू उत्पादन शामिल है। अब प्रदेश की सूरत बदल रही है।

अलीगढ़ मंडल और जिला को ओडीएफ घोषित करते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों, सरकारी अफसरों और बाबुओं के साथ ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बीडीओ, ब्लाक प्रमुख, एडीओ पंचायत और ग्राम प्रधानों को प्रतीक चिन देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त अयजदीप सिंह ने बताया कि सबसे पहले कासगंज, दूसरे नंबर पर हाथरस, तीसरे पर एटा और चौथे नंबर पर अलीगढ़ को ओडीएफ घोषित किया गया। इस तरह से दो दिसंबर 2018 को अलीगढ़ मंडल और अलीगढ़ जिला दोनों ओडीएफ हो गए हैं।

अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कुछ ज्यादा वक्त जरूर लिया लेकिन गुणवत्ता के आधार पर सबसे बेहतर काम अलीगढ़ में हुआ है। सबसे ज्यादा ढाई लाख शौचालय भी अलीगढ़ में बने हैं। जिलाधिकारी ने ओडीएफ की पूरी स्थिति से अवगत कराया और कहा कि जो काम रह गया है उसे फरवरी 2019 तक पूरा किया जाएगा। सीडीओ दिनेश चंद्र ने ओडीएफ के अभियान आगाज से अंजाम तक की कहानी बयां की। उन्होंने बताया कि आखिरी दिनों में 800 शौचालय प्रतिदिन की रफ्तार से काम हुआ। डीपीआरओ पारुल सिसौदिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में श्रमिक कल्याण बोर्ड के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह, बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर, शहर विधायक संजीव राजा, खैर विधायक अनूप प्रधान, छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह, आरपी सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख तेजवीर सिंह, ब्लाक प्रमुख गिरीश यादव सहित कई ग्राम प्रधान, डीसी मनरेगा अमरेंद्र प्रताप, डीसी एनआरएलएम सचिन, उप निदेशक पंचायत नंदनी जैन, महिला कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह, स्वाच्छताग्राही और स्वच्छ भारत मिशन की टीम मौजूद रही।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com