Home अलीगढ़ श्री अग्रवाल परिषद महिला विंग ने मूक बधिर बच्चों को बांटी स्टेशनरी

श्री अग्रवाल परिषद महिला विंग ने मूक बधिर बच्चों को बांटी स्टेशनरी

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
श्री अग्रवाल परिषद महिला विंग के द्वारा आज सासनी गेट स्थित प्राग नारायन (मूक बधिर) स्कूल में बच्चों को स्टेशनरी, गर्म मोजे, और भोजन वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन गीतिका अग्रवाल व सीमा गर्ग ने किया। कार्यक्रम में संगठन की सभी सदस्यओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।
अध्यक्ष बबिता मांगलिक ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल समाज की सच्ची सेवा करना है। आज जो मुस्कान इन बच्चों के चहरों पर को स्टेशनरी, गर्म मोजे पाकर आयी है वह हमेशा खिली रहनी चाहिए। हम सभी आर्थिक सम्पन्न लोगों को निर्धन व असहाय लोेगांे हमेश मदद करते रहना चहिए। इस अवसर पर संगठन के सदस्याओं के द्वारा एकत्रित की गई धनराशि एक सजातीय लड़की की शादी हेतु उसे प्रदान की गयी।
इस अवसर पर अध्यक्ष बबिता मांगलिक, सचिव आरती अग्रवाल, पूजा, सीमा, वर्षा, राधा, अंजू ताला, शालिनी, नमिता, प्रीति, रंजीता, सुषमा, रंजना, अर्चना आदि उपस्थित थीं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com