Home अलीगढ़ जमीन अपने नाम कराने के लिए नाना को चारपाई से बांधकर पीटा

जमीन अपने नाम कराने के लिए नाना को चारपाई से बांधकर पीटा

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
हाथऱस (जेएनएन)। सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला छत्ती में संपत्ति के लिए नाती ने अपने दृष्टिबाधित बाबा को चारपाई से बांधकर बेरहमी से पीटा। बीच-बचाव करने आई मां को भी नहीं बख्शा। मारपीट के दौरान गांव के लोग तमाशबीन बने रहे। हिम्मत करके जो भी बचाने आया, उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद से आरोपित युवक गांव से फरार है।
देवीराम (70) दृष्टिबाधित हैं। उन्होंने शादी नहीं की है। पैतृक संपत्ति में उनके हिस्से में पांच बीघा कृषि भूमि है। उनके बड़े भाई के नाती की नजर इस जमीन पर है। एक ही घर में सभी रहते हैं तथा यही परिवार उनकी देखरेख करता है। ²ष्टिबाधित होने के कारण देवीराम पूरी तरह बड़े भाई के परिवार पर निर्भर हैं। रविवार को उनके बड़े भाई के नाती ने घेर पर पहुंचकर देवीराम के साथ मारपीट की तथा गाली-गलौज की। इससे बात नहीं बनी तो उसने बाबा को चारपाई पर बांध दिया। इसके बाद उन्हें बेरहमी से पीटा। मां बचाने के लिए दौड़ी तो उनके साथ भी मारपीट की तथा उन्हें जमीन पर पटक दिया। इस दौरान गांव के लोग एकत्रित हो गए। पिटाई के कारण वृद्ध चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन कोई उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं दिखा सका।
दो युवकों ने बाबा को बचाने का प्रयास किया तो युवक ने उन्हें भी पीट दिया। एक युवक को चारपाई पर पटक दिया तथा दूसरे के साथ मारपीट की। युवकों की घर की महिलाओं ने ही उन्हें बचाया। इसके बाद कोई वृद्ध को बचाने नहीं आया। जैसे-तैसे वृद्ध खुद ही बंधन मुक्त हुआ। एक शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मारपीट की सूचना पर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे, लेकिन शिकायत न होने के कारण वापस लौट गए। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। घटना के बाद से युवक गांव से फरार है। वृद्ध को अभी तक उपचार नहीं मिला है।
इस हृदय विदारक घटना से गांव के लोग भी आहत हैं। इसी वजह से गांव में सोमवार को पंचायत हुई। पंचायत में युवक हाजिर नहीं हुआ। घटना को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की। वृद्ध के परिवार से कोई शिकायत करने के लिए आगे नहीं आया तथा मामला निपटाने का प्रयास किया गया। पंचायत में युवक को हाजिर कराने के लिए दो दिन का समय परिजनों को दिया है। जानकारी के अनुसार इसके बाद पुलिस में शिकायत की जाएगी।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com