अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के किसी भी विभाग में कार्यक्रम आयोजित करने के पहले उससे संबंधित बैनर, पोस्टर एवं होर्डिंग की एक प्रति प्रॉक्टर कार्यालय में जमा कराना होगा। उसके बाद ही कार्यक्रम की अनुमति दी जाएगी।
एएमयू ड्रामा क्लब द्वारा विवादित भारत का नक्शा लगाने के बाद एएमयू प्रशासन ने इस नियम को सख्ती से पालन करने से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया गया है। एएमयू ड्रामा क्लब द्वारा 18 नवंबर को कैनेडी हॉल में असगर वजाहत रचित चर्चित नाटक जिस लाहौर नई देख्या का मंचन किया जाना था। क्लब द्वारा नाटक के प्रचार-प्रसार हेेतु इससे संबंधित पोस्टर जारी किया गया था।
पोस्टर पर दर्शाये गये भारत के नक्शे से कश्मीर एवं पूर्वोत्तर के राज्यों के कुछ हिस्से गायब थे। उसे दूसरे देश में दिखा दिया गया था। इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था और एएमयू की किरकिरी हुई थी। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा क्लब की अध्यक्ष डॉ. विभा, मेंटर डॉ. अरमान रसूल फरीदी, सचिव रजिया खानम एवं कर्मचारी अब्दुल मन्नान को नोटिस दिया गया था। एएमयू प्रॉक्टर प्रो. एम मोहसिन खान ने बताया कि यह नियम पहले से था। क्लब द्वारा पोस्टर लगाने के पहले परमिशन नहीं लिया गया था। उन्होंने बताया कि पोस्टर, बैनर एवं होर्डिंग जमा किये बिना अब किसी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी।