Home अलीगढ़ वीएचपी और संघ परिवार की महाधर्मसभा के विरोध में आया एएमयू छात्र संघ, जानिए क्या कहा!

वीएचपी और संघ परिवार की महाधर्मसभा के विरोध में आया एएमयू छात्र संघ, जानिए क्या कहा!

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले, मैं अयोध्या सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन 25 नवंबर को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा प्रस्तावित महाधर्मसभा के विरोध में उतर आया है। इसको लेकर एएमयू छात्र संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। छात्र संघ के सचिव हुजैफा आमिर ने कहा कि आगामी तारीख 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाली महाधर्मसभा से देश का माहौल खराब हो सकता है। ये कानून का उल्लंघन है। चार वर्षों से बीजेपी को कुछ याद नहीं आया। लोकसभा चुनाव करीब आते ही राम मंदिर का मुद्दा उठाया जा रहा है। इस महासभा और इस तरह के कार्यक्रम पर जल्द से जल्द रोक लगानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद और राम मंदिर मामला कोर्ट में है, तो ये किस कानून के तहत धर्मसभा करने जा रहे हैं। अयोध्या के लोग दहशत में हैं। वहां के लोगों को डर है कि कहीं माहौल न खराब हो जाए, इस डर से वे घरों में राशन इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इसके कारण देश का माहौल खराब होगा तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी। उनका कहना है कि वे इसके खिलाफ चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर पूछेंगे कि ऐसा किस कानून के तहत हो रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी पत्र लिखेंगे कि इस मामले को संज्ञान में लेकर फौरन इस पर प्रतिबंध लगाएं ताकि इस तरह के कार्यक्रम वहां न हों।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com