Home उत्तर प्रदेश ताजमहल में रोज पांच वक्त की नमाज अदा करने का ऐलान

ताजमहल में रोज पांच वक्त की नमाज अदा करने का ऐलान

by vdarpan
0 comment

आगरा / संयुक्त मोर्चा टीम
ताजमहल में रोज नमाज अदा करने का मामला गरमाता जा रहा है। शुक्रवार को ताज में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रतिदिन पांचों वक्त की नमाज अदा करने का ऐलान कर दिया। साथ ही इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भी भेजने का निर्णय लिया।

एएसआई ने कुछ दिनों पहले ताजमहल में रोज की नमाज अदा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब से इसका विरोध शुरू हो गया। एक दिन मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिद में प्रतिबंध के बाद भी नमाज अदा कर ली। शुक्रवार को समाज के लोगों ने पहले नमाज अदा की। उसके बाद कांग्रेस के शहर कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी जमीलउद्दीन ने वहीं पर रोज पांचों वक्त की नमाज अदा करने का ऐलान भी कर दिया। सभी लोगों ने इसका समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि ताज में 450 साल से पांचों वक्त की नमाज होती रही है। उसके बाद एएसआई ने इस तरह से प्रतिबंध क्यों लगा दिया। पांचों वक्त की नमाज के संबंध में निर्णय लिया गया कि इस प्रस्ताव से केंद्र सरकार को भी अवगत करा दिया जाएगा।

नमाज अदा करने वालों की गिरफ्तारी की मांग
आगरा। राष्ट्रीय बजरंग दल ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी ताज में नमाज अदा करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है। दल के विभाग अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा कि शनिवार को कार्यकर्ता अधीक्षण पुरातत्वविद को ज्ञापन देंगे। इन लोगों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। यदि एक हफ्ते के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो दल ताजमहल में आरती करेगा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com