गोरखपुर / संयुक्त मोर्चा टीम
संतकबीरनगर के कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के मनियरा ढाबा के पास बुधवार की रात आबकारी विभाग की छापेमारी में अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ। मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी में ट्रक पर हरियाणा निर्मित शराब बरामद हुई।
मनियरा स्थित एक ढाबा के पास जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह और इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह की टीम ने एक हरियाणा नम्बर के संदिग्ध ट्रक की चेकिंग शुरू की। ट्रक में धान की भूसी लदी थी। भूसियां हटाने पर उसके नीचे हरियाणा निर्मित रॉयल स्टेज व आफिसर च्वाइस ब्रांड की भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी मदिरा पाई गई। इसके बाद ट्रक ड्राइवर व खलासी को कब्जे में लेकर आबकारी विभाग ने शराब की गणना और जांच पड़ताल तेज कर दी।