Home अलीगढ़ दीपावली से पहले अलीगढ़ पहुंची दिल्ली-एनसीआर की धुंध, 275 पर पहुंची पीएम 10 की मात्रा

दीपावली से पहले अलीगढ़ पहुंची दिल्ली-एनसीआर की धुंध, 275 पर पहुंची पीएम 10 की मात्रा

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
दीपावली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर की खतरनाक धुंध अलीगढ़ तक पहुंच गई है। सोमवार को पूरे दिन वायु मंडल में धुंध के चलते लोगों को आंखों में जलन की समस्या का सामना करना पड़ा। विशेषज्ञों के अनुसार पिछले 10 दिनों में वायु प्रदूषण में खासा इजाफा दर्ज किया गया है।
पराली जाने, कूड़ा जलाने व दिल्ली-एनसीआर की खतरनाक धुंध का असर अलीगढ़ में भी तेजी के साथ फैल रहा है। वायु मंडल में बेशक नमी बरकरार है, लेकिन वायु प्रदूषण में इजाफा हो रहा है। अमूमन दीपावली के बाद प्रदूषण बढ़ता है, लेकिन इस बार दीपावली से दो दिन पहले पर्टीकुलेट मैटर पीएम 10 में भारी इजाफा रिकॉर्ड किया गया है। 25 अक्टूबर को पीएम 10 की मात्रा 216 माइक्रो ग्राम घनमीटर रिकॉर्ड की गई थी, जबकि दो नवंबर को पीएम 10 की मात्रा 276 को पार गई। 2017 नवंबर में पीएम 10 की मात्रा 240 तक ही थी। पीएम 10 का मानक 100 माइक्रो ग्राम घन मीटर तय किया गया है। अलीगढ़ में जुलाई व अगस्त माह में सबसे कम 153 माइक्रो ग्राम घनमीटर पीएम 10 की मात्रा रिकॉर्ड की गई थी।

टूटेगा वायु प्रदूषण एक साल पुराना रिकार्ड
वायु प्रदूषण में जिस तेजी से इजाफा हो रहा है उससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या 2017 की दीपावली के वायु प्रदूषण के आकड़ों का रिकॉर्ड इस बार टूट जाएगा। 19 नवंबर 2017 को दीपावली थी, जिस दिन वायु प्रदूषण 380 पीएम 10 रिकॉर्ड किया गया था। दीपावली पर पटाखों के कारण वायु मंडल प्रदूषित प्रदूषित हुआ था। जबकि दीपावली से पहले अलीगढ़ में पीएम 10 की मात्रा 240 रिकॉर्ड की गई थी। उस दीपावली के बाद से अब तक अलीगढ़ में पीएम 10 की मात्रा 380 को पार नहीं कर पाई है। इस बार दीपावली से पहले ही वायु प्रदूषण खतरे की घंटी बजा रहा है। अलीगढ़ में पीएम 10 का आंकड़ा 276 को पार चुका है। यही स्थिति रही तो दीपावली पर पीएम 10 की मात्रा 400 माइक्रो ग्राम घनमीटर को भी पार कर सकती है।

जागरुकता की है बड़ी कोशिश
-प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दीपावली पर वायु प्रदूषण कम हो इसको लेकर स्कूल-कॉलेजों में जागररुकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ग्रीन पटाखे जलाने की अपील कर रहा है।

वायु प्रदूषण कम करने में करें सहयोग
-ईंधन चालित वाहनों का कम से कम करें इस्तेमाल
-केवल दिखावे के लिए सड़क नहीं दौड़ाएं वाहन
-पौधे रोपें व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें
-कूड़ा कतई नहीं जलाएं और जलाने वाले को भी रोंके
-निर्माण सामग्री सड़क पर खुले में नहीं छोड़े
-दीपावली पर पर्यावरण के अनुकूल पटाखे ही जलाएं
-दीपक जलाकर मनाएं दीपावली तो होगा और अच्छा
-आतिशबाजी व तेज आवाज वाले पटाखों का इस्तेमाल नहीं करें

बोले अधिकारी
अचानक मौसम में बदलाव के कारण धुंध रही। तेज हवा के कारण दिल्ली-एनसीआर की धुंध भी पहुंची है। दीपावली पर लोग आतिशबाजी कम करें ताकि वायु प्रदूषण में और अधिक इजाफा नहीं हो। दीपावली पर आतिशबाजी होगी तो वायु प्रदूषण का आकड़ा और बढ़ जाएगा।
रामगोपाल, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलीगढ़

अलीगढ़ में 2017 में पीएम 10 की मात्रा
तारीख मात्रा
12अक्टूबर 236
19 अक्टूबर 380
9 नवंबर 240
13 नवंबर 226
14 दिसंबर 230
30 दिसंबर 216

साल 2018
तारीख मात्रा
16 फरवरी 236
23 फरवरी 242
13 मार्च 224
18 अप्रैल 204
17 मई 218
20-जून 250
19-जुलाई 162
08-अगस्त 166
11 सितंबर 165
09 अक्टूबर 153
25 अक्टूबर 216
02 नवंबर 276
पीएम 10 का मानक-100 माइक्रो ग्राम घनमीटर क्यूब
नोट: आंकड़े प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से लिए गए हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com