Home राष्ट्रीय चटपटा खाने के शौकीन घर पर बनाएं स्पाइसी पनीर टिक्का

चटपटा खाने के शौकीन घर पर बनाएं स्पाइसी पनीर टिक्का

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय /  संयुक्त मोर्चा टीम

सामग्री :

300 ग्राम पनीर, लहसुन-अदरक का पेस्ट 1 टेबलस्पून, 2 टेबलस्पून हंग कर्ड (पानी निकाला हुआ दही), नमक, लाल मिर्च, गरम और चाट मसाला पाउडर स्वादानुसार

विधि :

पनीर को समान आकार में काट लें।
-दही में चाट मसाल छोड़ कर ऊपर बताई गई सारी अच्छी तरह मिला लें।
-इस पेस्ट में पनीर के टुकड़ों को अच्छी तरह लपेट कर फ्रिज में आधे घंटे तक ढककर रखें।
– अब इसे प्रीहीटेड अवन में दस मिनट तक ग्रिल करें।
-अब इसके ऊपर चाट मसाला छिड़कें, प्याज के लच्छों के साथ गार्निशिंग करके करे पुदीने या धनिये की चटनी के साथ सर्व करें।

 

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com