Home खाना खजाना दिवाली पर घर में ही तैयार करें काजू कतली

दिवाली पर घर में ही तैयार करें काजू कतली

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
चलिए बनायें दीवाली पर खास काजू कतली
सामग्री :

1 किलो काजू, 750 ग्राम पिसी हुई चीनी, 250 मिली.पानी, 7 ग्राम इलायची पाउडर

विधि :

1. पानी में काजू को भिगो दें। पानी से निकालकर बारीक पीस लें।

2. पेस्ट में चीनी मिलाएं। धीमी आंच पर कड़ाही चढ़ाएं जब गर्म हो जाए तब काजू मिश्रण डालकर पकाएं।

3. इलायची पाउडर डालें। गाढ़ा होने तक अच्छी तरह पकाएं।

4. मिश्रण को ट्रे में पलट दें। सेट होने के लिए रख दें।

5. अपने मनपसंद आकार में काट कर सर्व करें।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com