Home ब्रेकिंग न्यूज़ तेल के बदले भुगतान में भारत को ढील दें उत्पादक देश : मोदी

तेल के बदले भुगतान में भारत को ढील दें उत्पादक देश : मोदी

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेल एवं गैस क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के सीईओ और विशेषज्ञों से मुलाकात कर तेल के ऊंचे दामों पर चिंता जताई। उन्हें कच्चे तेल के बदले भुगतान में उत्पादक देशों से भारत को ढील देने की अपील की। प्रधानमंत्री ने तेल उत्पादक देशों से आपूर्ति के बदले भुगतान की शर्तों में भी ढील की अपील की, ताकि रुपये को थोड़ी राहत मिल सके। अगर तेल उत्पादक देश डॉलर की जगह रुपये में भुगतान स्वीकार करते हैं तो भारतीय मुद्रा पर दबाव कम होगा। भारत चाहता है कि सऊदी जैसे उत्पादक देश भारत को भुगतान के लिए ज्यादा वक्त दें, जैसी रियायत ईरान से मिलती रही है। बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार भी उपस्थित थे।

मोदी ने कहा, तेल एवं गैस के ऊंचे दामों से पूरी दुनिया के आर्थिक विकास को नुकसान पहुंच रहा है, लेकिन तेल उत्पादक देश ही बाजार में आपूर्ति और कीमत तय करते हैं। पर्याप्त उत्पादन के बावजूद बाजारी नीतियों की वजह से कीमतों में उछाल लाया गया है। लिहाजा तेल उत्पादक और उपभोक्ता देशों के बीच तालमेल होना जरूरी है, तभी वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता आ पाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कच्चे तेल के ऊंचे दामों की वजह से भारत को कई अन्य आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और पर्याप्त संसाधनों के लिए धन की कमी हो रही है। ऐसे में जब तक उत्पादक देश अपनी नीतियों में बदलाव नहीं लाएंगे, तब तक बाजार में उतार-चढ़ाव कम नहीं किया जा सकेगा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com