दिल्ली-पंजाब-हरियाणा / संयुक्त मोर्चा टीम
पंजाब-हरियाणा के खेतों में पराली जलने के कारण दिल्ली के आसमान पर धुएं और नमी से बनी प्रदूषण की परत जमने लगी है। सोमवार की शाम कई जगहों पर हवा में इस परत को देखा गया। वहीं, दिल्ली के कुछ हिस्सों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी पर पहुंच गई है।
पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलाए जाने वाले कृषि अवशेष का असर अब दिल्ली के आसमान पर दिखने लगा है। सोमवार की शाम को दिल्ली के आसमान पर धुंध और धुएं की एक परत जैसी देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शाम के समय का तापमान अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। इसके चलते नमी की मात्रा में भी इजाफा हुआ है। सोमवार शाम साढ़े पांच बजे सफदरजंग केंद्र में जहां नमी का स्तर 46 फीसदी था।
इस नमी के साथ धुएं और धूल के कण मिल जाते हैं। इससे आसमान में धुंध की एक परत जैसी बन जाती है। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदूषण की इस परत में और इजाफा हो सकता है।
हवा हुई खराब
दिल्ली के कई हिस्सों में एक बार फिर हवा गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक में मामूली बेहतरी देखी गई थी। लेकिन, सोमवार को कार्यालयों के खुलने, हवा की रफ्तार कम होने और आसमान में छाई धुएं से हवा की गुणवत्ता फिर से खराब हो गई है।