Home अंतरराष्ट्रीय Facebook hack : हैकर्स ने चुराया 3 करोड़ यूजर्स का डाटा, ये निजी जानकारियां हुईं लीक

Facebook hack : हैकर्स ने चुराया 3 करोड़ यूजर्स का डाटा, ये निजी जानकारियां हुईं लीक

by vdarpan
0 comment

अंतरराष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
फेसबुक (facebook) ने शुक्रवार को बताया कि हैकरों ने बड़ी सेंध लगाते हुए 2.9 करोड़(29 million) यूजर्स की जानकारी चुरा ली है। हैकरों ने पिछले महीने करोड़ों फेसबुक यूजर्स का एक्सेस टोकन चुरा लिया था। फेसबुक ने बताया कि हैकरों ने जो जानकारी चुराई है उसमें यूजर्स के नाम और उनकी कांटेक्ट डिटेल शामिल है। फेसबुक ने सितंबर में बताया था कि हैकरों ने डिजीटल लॉगिन कोड हासिल कर करीब पांच करोड़ यूजर्स की जानकारी चुरा ली थी। हालांकि उस समय सोशल मीडिया कंपनी ने यह नहीं बताया था कि कितने यूजर्स की जानकारी चुराई गई है। इस कारण ही तब कई फेसबुक यूजर्स के अकाउंट खुद ब खुद लॉगआउट हो जा रहे थे।

कंपनी ने बताया कि हैकरों ने दो तरह से सूचनाएं चुराई हैं। पहले 1.5 करोड़ लोगों के नाम, कांटेक्ट डिटेल समेत फोन नंबर, ईमेल या दोनों। वहीं हैकरों ने 1.4 करोड़ लोगों के यूजरनेम, लिंग, भाषा, रिश्ते की स्थिति, धर्म, गृह नगर, वर्तमान शहर, जन्मतिथि, फ्रेंड लिस्ट, एजुकेशन, जॉब से जुड़ी जानकारी चुराई है। फेसबुक ने बताया कि इस संबंध में एफबीआई जांच कर रहा है। साथ ही हमें यह बताने से मना किया है कि इसके पीछे कौन हैं। बता दें कि अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले फेसबुक ने 800 से अधिक पेज और अकाउंट बंद किए हैं। सोशल मीडिया कंपनी ने बताया कि इन पेजों और अकाउंट के माध्यम से ऐसे पोस्ट किए जा रहे थे जिनसे फेसबुक के नियमों का उल्लंघन होता है।
facebook हैकिंग पर जुकरबर्ग का खुलासा, खतरे में 5 करोड़ लोगों का डाटा

जिन अकाउंट को बंद किया गया है उनमें राजनीतिक सामग्री वाले बेकार लिंक और क्लिकबेट के साथ यूजर्स को स्पैमिंग करने वाले अकाउंट होंगे। फेसबुक का दावा है कि यह कंटेंट अमेरिका के मध्यावधि चुनावों को प्रभावित कर सकता था। फेसबुक को जब से रूसी एजेंटों के 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उसकी सेवा का दुरुपयोग करने की जानकारी मिली है उसके बाद से वह गलत सूचना और चुनाव में हस्तक्षेप को खत्म करने के लिए काम कर रहा है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com