Home ब्रेकिंग न्यूज़ फैक्ट्रियों के बाहर वाहनों से पार्किंग नहीं वसूलेगा नोएडा प्राधिकरण

फैक्ट्रियों के बाहर वाहनों से पार्किंग नहीं वसूलेगा नोएडा प्राधिकरण

by vdarpan
0 comment

नोएडा / संयुक्त मोर्चा टीम

नोएडा में स्थित 1800 वर्ग मीटर तक की औद्योगिक इकाइयों के बाहर खड़े होने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क अब नोएडा प्राधिकरण की तरफ से नहीं वसूला जाएगा। नोएडा शहर को फ्री होल्ड करने के लिए अक्टूबर माह में होने वाली प्राधिकरण के बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। प्रस्ताव पास होने के बाद उसे अनुमति के लिए शासन को भेजा जाएगा।

यह निर्णय नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन व धरनारत संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई वार्ता के दौरान लिया गया।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि वार्ता के दौरान यह तय हुआ कि शहर में स्थित 1,800 मीटर तक की फैक्ट्रियों के सामने पार्क होने वाले वाहनों की पार्किंग अब प्राधिकरण की तरफ से नहीं ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से शहर की करीब 90 प्रतिशत कंपनियों को लाभ होगा। क्योंकि शहर में ज्यादातर लघु उद्योग ही स्थापित हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com