101
नयी दिल्ली ,देश के 25वें वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को देश का 88वां बजट पेश करेंगे।
आजादी के बाद से अब तक कुल 87 आम और अंतिरम बजट पेश किये जा चुके हैं।
आजादी के साढ़े सात महीने के लिए पहला आम बजट देश के प्रथम वित्त मंत्री आर.के. षण्मुखम् चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था।