106
नयी दिल्ली/मुबंई , नौसेना की स्कोर्पिन श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी ‘करंज’ का आज मुंबई की मझगांव गोदी में जलावतरण किया गया।
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की मौजूदगी में उनकी पत्नी रीना लांबा ने करंज का जलावतरण किया।
‘करंज’ स्वदेशी पनडुब्बी है, जो ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत तैयार की गई है।