Home ब्रेकिंग न्यूज़ एग्जिट पोल में एनडीए को 312 तो यूपीए को 117 सीटें मिलने का अनुमान

एग्जिट पोल में एनडीए को 312 तो यूपीए को 117 सीटें मिलने का अनुमान

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़ (19 मई 2019)

एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए को 312 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। इस एग्जिट पोल में कांग्रेस और यूपीए को 117 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा अन्य को 111 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। 
टुडेज चाणक्‍या : एग्जिट पोल रिजल्‍टपिछले कइ चुनावों में धमाकेदार एग्जिट पोल रिजल्‍ट देने वाले टुडेज चाणक्‍या ने लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल में 543 सीटों पर जो परिणाम पेश किया है। उसके मुताबिक भाजपा औरए एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रहा है।

टुडेज चाणक्‍या ने पार्टियों को मिलने वाली सीटों का कुछ ऐसा आंकड़ा पेश किया है।
भाजपा – 291 सीट (जिसमें 14 सीटें कम या ज्‍यादा हो सकती हैं)
कांग्रेस – 57 सीट (इसमें 9 सीटें कम या ज्‍यादा हो सकती हैं)
एनडीए – 340 सीट (इसमें 14 सीटें कम या ज्‍यादा हो सकती हैं)
यूपीए – 70 सीट (इसमें 9 सीटें कम या ज्‍यादा हो सकती हैं)
अन्‍य – 133 (इसमें 11 सीटें कम या ज्‍यादा हो सकती हैं)
रिपब्लिक – सीवोटर : एग्जिट पोल रिजल्‍टरिपब्लिक – सीवोटर के एग्जिट पोल ने लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को 287 सीटें मिलने का दावा किया है। इसमें यूपीए को 128 और अन्‍य को 127 सीटें मिलने का दावा किया गया है।
एक्सिस माई इंडिया : एग्जिट पोल रिजल्‍टइसके मुताबिक लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को 339 से 365 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है। दूसरी ओर इस एक्जिट पोल में यूपीए को 77 से 108 के बीच और अन्‍य को 69 से 95 के बीच सीटें मिल सकती हैं।
रिपब्लिक – जन की बात : एग्जिट पोल रिजल्‍टरिपब्लिक – जन की बात द्वारा किए गए एग्जिट पोल रिजल्‍ट में लोकसभा चुनाव में एनडीए को 295 से 315 के बीच सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है। इसमें यूपीए को 122 से 125 सीटें तो अन्‍य को 102 से 125 के बीच सीटें मिलती नजर आ रही हैं।
AC नीलसन : एग्जिट पोल रिजल्‍टलोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अब तक मिले सभी एग्जिट पोल में से सिर्फ एसी नीलसन के रिजल्‍ट्स में एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है। इसके मुताबिक एनडीए को सिर्फ 267 सीटें मिल रही हैं। जबकि यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटें मिल रही हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com