139
नयी दिल्ली 24 जनवरी उच्चतम न्यायालय से संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज करने की हरी झंडी मिलने के बावजूद देश भर में इसके खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं और जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध किया जा रहा है।
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अभिनीत यह फिल्म कल प्रदर्शित होगी, लेकिन इसके विरोध में प्रदर्शन लगातार उग्र हो रहे हैं।
फिल्म को लेकर लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए इसका नाम “पद्मावती” से बदलकर “पद्मावत” किया गया।