Home राष्ट्रीय राहुल ने फिर लगवाए चौकीदार से संबंधित विवादित नारे

राहुल ने फिर लगवाए चौकीदार से संबंधित विवादित नारे

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।पिपरिया, 01 मई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चौकीदार से संबंधित विवादित और बहुचर्चित नारे लगवाने के साथ ही आज फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आर्थिक मामलों पर जमकर कोसा और कहा कि गरीबों का ध्यान कांग्रेस ही रखती आयी है और आगे भी रखेगी।
श्री गांधी ने मध्यप्रदेश के हाेशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के पिपरिया में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा और राज्य सरकार के मंत्री पी सी शर्मा भी मौजूद थे।
श्री गांधी ने अपने भाषण की शुरूआत में ही बहुचर्चित चौकीदार शब्द का इस्तेमाल किया और जनता ने इससे संबंधित नारे लगाए। उन्होंने कहा कि वे चौकीदार का नाम लेते हैं और जनता इसके बाद चोर बोलती है। श्री गांधी के अनुसार दरअसल यह जनता, युवाओं और अन्य वर्गों के दिल की आवाज है।
श्री गांधी ने कहा कि वे किसी भी शैली में चौकीदार बोलें, जनता की आवाज में इसके बाद चोर ही सुनायी देता है। हिंदुस्तान के किसी भी कोने में जाएं, चौकीदार बोलने पर जनता में वही शब्द सुनायी देता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने नागरिकों के खाते में 15 – 15 लाख रूपए डालने का वादा किया था। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। अन्य वादे भी किए थे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं कर पाए।
इसके पहले सभा में आज महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से दो मिनट का सांकेतिक मौन रखा गया।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com