Home ब्रेकिंग न्यूज़ इंडियन मुजाहिदीन का कुख्यात आतंकवादी गिरफ्तार

इंडियन मुजाहिदीन का कुख्यात आतंकवादी गिरफ्तार

by vdarpan
0 comment

नयी दिल्ली, 22 जनवरी , दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गणतंत्र दिवस के ठीक पहले आज यहां इंडियन मुजाहिदीन के एक वांछित आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीद के रूप में हुई है।

स्पेशल के पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुशवाहा ने यहां बताया कि पुलिस ने देश के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी सुभान कुरैशी को काफी दिनों की तलाश के बाद आज यहां एक संक्षिप्त मुठभेड के बाद गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया । वह उत्तर प्रदेश से अपने किसी साथी से मिलने आया था। उसके पास के पिस्तौल और कुछ कारतूस मिले हैं। उन्हाेंने बताया कि कुरैशी काफी दिनों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नेपाल में रह रहा था। वह इंडियन मुजाहिदीन की शाखा को फिर से खड़ा करने के लिए भारत लौटा था।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com