164
दावोस 22 जनवरी ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वार्षिक 48वें विश्व आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज यहां स्विस अल्पाईन रिसाॅर्ट पहुंचे।
श्री मोदी गत दो दशक के दौरान इस सम्मेलन में भाग लेने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
तत्कालीन प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने 1997 में विश्व के शीर्ष व्यवसायियों तथा राष्ट्र प्रमुखों के इस प्रतिष्ठकत सम्मेलन में भाग लिया था।