198
मेलबोर्न , 21 जनवरी, विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल, तीसरी सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव, छठी सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच और महिलाओं में दूसरी वरीय डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने रविवार को चौथे दौर के अपने-अपने मुकाबले जीत कर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
नडाल ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन की कड़ी चुनौती पर 6-3 6-7(4) 6-3 6-3 से काबू पाया। नडाल को यह मुकाबला जीतने के लिए तीन घंटे 51 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा।