Home राष्ट्रीय अगस्ता वेस्टलैंड केस में AP नाम आने पर अहमद पटेल का भाजपा पर तंज, ED अब NDA का अहम हिस्सा

अगस्ता वेस्टलैंड केस में AP नाम आने पर अहमद पटेल का भाजपा पर तंज, ED अब NDA का अहम हिस्सा

by vdarpan
0 comment

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील केस में प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में AP नाम के खुलासे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटले ने भाजपा पर निशाना साधा है। अहमद पटेल ने एक के बाद एक ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा है। अहमद पटेल ने पहले ट्वीट में लिखा कि चुनावों का मौसम है, सो जुमलों की बौछार शुरू हो गयी है! बेबुनियाद और हास्यास्पद आरोपी की बारिश हो रही है! हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है की सच्चाई कभी छुप नहीं सकती; दूध का दूध और पानी का पानी हो कर रहेगा!लगता है कि अब NDA का अहम हिस्सा बन चुकी है ।

पटेल ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ऐसी तिकड़मबाजी से काम नहीं चलेगा| आप मुद्दों से बच नहीं सकते। जनता जनार्दन अब इन सवालों का जवाब चाहती है: युवा क्यों बेरोजगार हैं ? किसान क्यों परेशान हैं ? व्यापारी क्यों बेहाल हैं ? वैसे मोदी सरकार की इन सारी हरकतों में हार की बौखलाहट साफ झलकती है!

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com