अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील केस में प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में AP नाम के खुलासे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटले ने भाजपा पर निशाना साधा है। अहमद पटेल ने एक के बाद एक ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा है। अहमद पटेल ने पहले ट्वीट में लिखा कि चुनावों का मौसम है, सो जुमलों की बौछार शुरू हो गयी है! बेबुनियाद और हास्यास्पद आरोपी की बारिश हो रही है! हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है की सच्चाई कभी छुप नहीं सकती; दूध का दूध और पानी का पानी हो कर रहेगा!लगता है कि अब NDA का अहम हिस्सा बन चुकी है ।
पटेल ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ऐसी तिकड़मबाजी से काम नहीं चलेगा| आप मुद्दों से बच नहीं सकते। जनता जनार्दन अब इन सवालों का जवाब चाहती है: युवा क्यों बेरोजगार हैं ? किसान क्यों परेशान हैं ? व्यापारी क्यों बेहाल हैं ? वैसे मोदी सरकार की इन सारी हरकतों में हार की बौखलाहट साफ झलकती है!