आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी और छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बीच तेजप्रताप यादव को जान से मारने की खबर आने के बाद से सियासी पारा चढ़ गया है। इस बीच तेज प्रताप ने आरजेडी के ही एक नेता पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस बाबत तेजप्रताप ने फोन पर हत्या की धमकी देने को लेकर एफआईआर भी दर्ज कराई है।
तेजप्रताप ने कहा है कि उनके निजी सचिव के मोबाइल पर एक कॉल आया जिसपर उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गोह से राजद का एक सक्रिय नेता बताया। अब इससे को लेकर तेजप्रताप ने पटना सचिवालय थाना में एफआइआर दर्ज करा दी है। इसको लेकर पुलिस भी हरकत में आ गई है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल भी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि धमकी देने वाले शख्स का नाम किया है और कहां से कॉल किया था। साथ ही धमकी देने का मकसद किया था?
बिहार :तेजप्रताप को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
88
previous post