Home राष्ट्रीय बीकानेर नाल एयरफोर्स स्टेशन के पास बम मिला

बीकानेर नाल एयरफोर्स स्टेशन के पास बम मिला

by vdarpan
0 comment

बीकानेर 03 अप्रैल राजस्थान के बीकानेर में नाल एयरफोर्स स्टेशन से कुछ दूरी पर हाइवे के नजदीक आज सुबह एक बम मिलने से सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी सूचना मिलने पर एयरफोर्स स्टेशन नाल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। यह बम नेशनल हाइवे पर नाल एयरफोर्स स्टेशन से थोड़ी दूरी पर सड़क किनारे पड़ा मिला है, बम पर 81 एमएम मोर्टार के साथ एक्सप्लोसिव लिखा हुआ है।
पुलिस और सेना के अधिकारियों ने इसे सुरक्षा घेरे में ले लिया तथा जांच पड़ताल के बाद बम निरोधक दस्ते द्वारा इसे निष्क्रिय किया जायेगा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com